अजरूद्दीन,सिवाना
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: लम्पी स्कीन डिजीज देशभर के मवेशियों के लिए इन दिनों आफत बना हुआ है, लम्पी स्कीन डिजीज की वजह प्रदेश में में बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो चुकी है। बोम्बे शो रूम पर आयोजित निजी बैठक में युवा नेता सवाई सिंह भायल ने कहा कि प्रदेश में अधिकतर किसानों की आय का प्रमुख स्रोत पशुपालन है। लम्पी बीमारी के चलते बहुत बड़ी संख्या में गाय संक्रमित है में गायों की मौत हो रही है। वर्तमान में स्थिति वहीं इस बिमारी का शिकार हुई गायों का दूध भी बाजार में कोई लेने को तैयार नहीं है। इसके चलते पशुपालकों, किसानों की आजीविका पर बड़ा संकट आ गया है। इन विकट परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए सरकार को आर्थिक राहत देने की ओर कदम उठाना चाहिए।
बैठक भायल ने कहा कि इस क्षेत्रों में अधिकतर लोगों की आजीविका का साधन इन गायों पर ही निर्भर था, इसलिए सरकार को इस समय उन सभी पीड़ित मालिकों को आर्थिक मदद करनी चहिए। प्रदेश सरकार को ग्राम विकास अधिकारी और राजस्व कर्मचारियों के मार्फ़त सर्वे करवाकर पशुपालकों, किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। गायों हो रही मौतों को लेकर बाड़मेर जिले में पशुपालक हताश है