Food

ताजा खबर

लम्पी स्किन डिजीज के रोकथाम के लिए किट वितरण




@अजरूद्दीन,सिवाना 

शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
प्रदेशभर में फैली लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं बुधवार को मुकनसिंह राजपुरोहित पंचायत समिति सिवाना प्रधान के निर्देशानुसार सिवाना पंचायत समिति के प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक-एक किट वितरण किया गया । पशु चिकित्साधिकारी डॉ शंकर चौधरी ने किट में दी जाने वाली समस्त दवाईयों के उपयोग के बारे में ग्रामीणों को विस्तार गौवंश  के इलाज किस प्रकार करना चाहिए उसकी जानकारी दी।  
कार्यक्रम में विकास अधिकारी सिवाना हनुमानराम ने समस्त भामाषाहों तथा पंचायत समिति सिवाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से काम कर रहे गौ-सेवकों का आभार व्यक्त किया। 

ये थी किट सामग्री -
गोवंश के लिए किट सामग्री में हल्दी, गुड, तारपीन का तेल, टॉर्च, स्प्रे मषीन, नाल (स्टील), मास्क, ग्लब्स, बैंडेज, H2O2, बोरिक ऐसिड, पोटेषियम परमेगनेंट (लाल दवा), सोनोमोक्स टेबलेट,   2 रस्सी, इंजेक्षन-इवरमेक्टीन, मलोनिक्स प्लस, एनरोफ्लोक्सीन, बी-कॉम्पलेक्स, डी.सी.आर. टिंक्चर आयोडिन, नीडल, सींरिज, डिटॉल, कॉटन, ss इस्ट्रूमेंट, चर्मिल, क्लॉथ, साइफरमेथिन एवं कैरेट आदी थे।