Food

ताजा खबर

लम्पि स्किन रोग से पीड़ित गौवंश को बचाने में आगे आए युवा

कस्बे से लेकर गांव ढ़ाणियों एवं घर-घर पहुंच कर गौ माता को बचाने के लिए युवा निभा रहे अपनी अहम भूमिका,पादरू कस्बे सहित कई कई स्थानों पर पहुंच कर गौ वंश को बचाने के लिए कर रहे अपील।

शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क 
पादरू/बाड़मेर: बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र  के पादरू कस्बे के युवाओं द्वारा गोवंश में लगी लम्पी स्कीन बिमारी को लेकर बड़ी संख्या में युवाओ द्वारा *गौ माता बचाओ*  मुहिम चलाई जा रही है,जिसमे नवगठित *आजाद गौ सेवा संगठन* द्वारा युवाओं को ग्रुप के माध्यम से जोड़कर बेसहारा गौवंश का ईलाज के लिए रात- दिन मेहनत कर रहे हैं तथा इस बीमारी  का ईलाज करने के बाद  गौवंश  की हालात में सुधार भी आ रहा हैं।

 और वह स्वस्थ रूप से तैयार हो रही हैं,इस अभियान के तहत आर्थिक चंदा इकठा करके एवं भामाशाहओ के सहयोग से  बेसहारा पशुओं को दवाई व औषधीय लड्डू लापसी खिलाकर गौ माता को बचाने के लिए आगे बढ़कर अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं,।

 इसमें सामाजिक कार्यकर्ता  एम.पी सिंह, सवाई सिंह,शैलूराज सिंह राजपुरोहित, कृष्ण सिंह राजपुरोहित,राजू मांजू ,जोगेंद्र , भजनलाल खिलेरी, वालेश जीनगर, रमेशसिंह राजगुरु,श्रवण सिंह, अनवर खान , राजेन्द्र सिंह, भरत सुंदेशा, सहित बड़ी संख्या में युवाओं एवं बुजुर्गों द्वारा भी 24×7 दिन से लंपी स्किन रोग से पीड़ित गौ माता के ईलाज के लिए निस्वार्थ भाव अपनी  सेवा दे रहे हैं।