@अजरूद्दीन/+91 93581 19107
सिवाना (बाड़मेर): कस्बे में इन दिनों रोजाना बिजली गुल से ग्रामीण काफी परेशान है। पुरानी सिटी सहीत कई जगह प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे बत्ती गुल होने से लोगो में काफी नाराजगी है। बार-बार बिजली बंद होने से दुकान संचालकों और कई जरुरी कार्य कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे आसपास के लोगो को बेहद परेशानी हो रही है। गर्मी के दिनों में बिजली विभाग द्वारा बिजली 24 घंटे बिजली देने का महज़ दावा करता है लेकिन उनका दावा पूरी तरह फेल होते नजर आ रहा है। वहीं राजस्थान सरकार द्वारा समय पर बिजली सप्लाई का जो वादा है धरातल पर सब फीका नजर आ रहा है
अधिकारियों का एक ही जवाब विधुत फाॅल्ट व तकनीकी खराबी है
सिवाना डिस्काम के अधिकारीयों हमेशा एक ही जवाब होता है विधुत फाॅल्ट है या तकनीकी खराबी के कारण बिजली सप्लाई बंद हैं आम जनता को तकनीकी खराबी की जानकारी देने वाले अधिकारी खुद ही नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर बिजली बंद क्यों हो रही है. लोगों को 5 से 6 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. अधिकारी बार-बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद होने की बात कहते हैं. लेकिन अब आम जनता भी यह सवाल उठाने लगी है कि आखिर किस तरह का मेंटेनेंस है कि रोज बिजली बंद होने की स्थिति पैदा हो जाती है.