Food

ताजा खबर

पेड़ पौधों से हमारा जीवन है: डॉ देवराज कड़वासरा

सिवाना(बाड़मेर)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर आज गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान सीएचसी  के अधिकारी प्रभारी डॉ देवराज कड़वासरा, प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य एवं विकास अधिकारी हनुमानाराम ने सीएचसी बगीचे में वृक्षारोपण किया।

 इस मौके पर डॉक्टर देवराज कड़वासरा ने बताया की हमें प्रकृति से शुद्ध जलवायु प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण में वृक्ष लगाने चाहिए, पेड़- पौधों ही हमारा जीवन है। ज्ञात रहे कि डॉक्टर कड़वासरा सीएससी पर नियुक्ति के बाद साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया है, परिसर में कटीली झाड़ियों कटिंग करवा कर सफाई करवाने की शाद उजड़े पड़े बगीचे में जान डालने का काम किया है, बगीचे में सफाई करवा कर पेड़ पौधे लगाए, अस्पताल परिसर से बरसाती पानी की निकासी के लिए डॉ देवराज कड़वासरा ने बालोतरा नगर पालिका से मशीन मंगवा कर वॉटर वेस्टेज के बंद पाइपों को ठीक करवा कर समस्या का समाधान करवाया, अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर डॉक्टर तत्पर है।