Food

ताजा खबर

संस्कारित शिक्षा से राष्ट्र भक्त नागरिकों का निर्माण: भगवतदान

संस्कारित शिक्षा से  राष्ट्र भक्त नागरिकों का निर्माण: भगवतदान

सिवाना(बाड़मेर): विद्या भारती विद्यालय  आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना  शुक्रवार को   मातृ सम्मेलन कार्यक्रम  मुख्य अतिथि  पंचायत समिति  सदस्या विद्या कंवर  रामदेरिया व  ममता  विश्नोई की  अध्यक्षता में आयोजित हुआ।  प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने अतिथियों का स्वागत व  परिचय करवाया।  
 कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  व आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा के  जिला सचिव  भगवत दान रतनू ने कहा कि  माँ बालक की प्रथम  गुरु  हैं । बालक बालिकाओं के सर्वागीण विकास में  माँ व विद्यालय  दोनो  का बहुत बड़ा महत्व  है ।बच्चे पर परिवार व आस पास के वातावरण का बहुत प्रभाव रहता हैं इसलिए माताओं को बच्चो को  संस्कारवान व सकारात्मक  वातावरण  उपलब्ध कराना चाहिए । संस्कारयुक्त  शिक्षा ही देशभक्त व ऊर्जावान नागरिकों का निर्माण कर सकती हैं । मोबाईल के वर्तमान युग मे बालको पर विशेष ध्याम रखने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष  पंचायत समिति सदस्या  व कार्य्रकम अध्यक्ष ममता विश्नोई   ने मातृशक्ति के कर्तव्यों का बोध कराते हुए बालकों को सुसभ्य तू संस्कारित बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान किया ।  कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मनीषा कंवर  भायल   ने कहा कि बालकों व माँ  दोनो को अपने  स्वास्थ्य व शरीर पर ध्यान रखने की आवश्यकता है  । वर्तमान में बालको के खान- पान पर ध्यान रखते हुए उन्हें पौष्टिक भोजन  कराना चाहिए । क्योंकि स्वस्थ शरीर मे  स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं । वैसे भी  कहा गया हैं कि पहला सुख निरोगी काया  ।कार्यक्रम का मंच बहिन  अरुणा व रवीना जांगिड़ ने किया। बहिन वर्षा भायल ने  मैं स्त्री हु व भैया तरूण सिंह परमार ने  शहीद की कविता प्रस्तुत की ।कार्यक्रम में  प्रबन्ध समिति अध्यक्ष  अमीचन्द सोलंकी ,  व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी ,  खंगार राम बोस , दुर्गा वाहिनी संयोजक प्रियंका लखारा सहित  200 माताएं, बड़ी बहिनें उपस्थित रहीं।