सिवाना(बाड़मेर) :राजस्थान में लम्पी वायरस तेजी से फैल रहा है प्रदेश के 16 जिलों में इसका संक्रमण बढ़ गया है लंपी रोग से गोवंश को बचाने के लिए आमजन को आगे बढक़र अपनी भागीदारी निभा रही हैं। इसी को लेकर सिवाना में श्री लिखमीदास जी युवा वाहिनी टीम की ओर से गौ सेवा के लिए सिवाना महादेव ग्रुप सिवाना को गोवंश के लंपी की दवाई भेंट की. इस मौके पर गणपत चौधरी राजू भाई माली महेंद्र माली समस्त टीम मौजूद थी
श्री लिखमीदास जी युवा वाहिनी की और से लंपी उपचार के लिए दवाई की भेंट
September 07, 2022
Tags