स्थानीय संघ स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समारोहपूर्वक समापन। 300 से अधिक बालचरों ने की सहभागिता।
सिणधरी। स्काउट आंदोलन की गतिविधियों से बच्चों में सेवा व संस्कार के भाव निर्मित होते है। ये बालचर अपने घर से दूर दूर सीमित संसाधनों के साथ परिश्रमी दिनचर्या की सात दिन तक साधना करके व्यक्तित्व के सभी पक्षों का विकास करते है। ये विचार विरमाराम चौधरी उपखण्ड अधिकारी सिणधरी ने बिलासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सिणधरी की ओर से दिनांक 15 से 21 सितम्बर 2022 तक आयोजित स्थानीय संघ स्तरीय स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण व जांच शिविर के समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त कर रहे थे। समारोह के अध्यक्ष योगेंद्रसिंह राठौड़ सीओ स्काउट बाड़मेर ने कहा कि स्काउट शिविर में बालचर करके सीखने की विधि से जीवन मे शिक्षा को संस्कार में बदलने का कार्य बखूबी हो रहा है। उन्होंने कहा कि 56 साल बाद राजस्थान के पाली जिले में भव्य जम्बूरी का आयोजन हो रहा है जहां 35000 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्काउट गाइड ब्लशर भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि स्काउट गाइड सामान्य विद्यार्थियों से अधिक अनुशासित, सेवाभावी व जिम्मेदार होते है। ये गुण बहुत सहजता से शिविरों में विकसित किया जाता है। विकास अधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्काउटिंग गतिविधि से बालचरों में हौसले बुलंद होते है। समारोह को एसीबीईओ मगाराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी अमरसिंह पोटलिया, आरपी पूनमाराम कासनिया, सिणधरी चारणान सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा, स्थानीय सरपंच हनुमानराम गोदारा, राहुमल चौधरी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की शुरूआत इस वंदना से हुई। शिविर संचालक गोरधनराम चौधरी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड बालचरों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्थानीय भामाशाह श्रवण गोदारा, भेराराम, वेहनराम, रामाराम खोड, मुकनोणी सुथारों परिवार, निम्बाराम जाणी, जुंझाराम मईया, बलदेव सोयल, मोटाराम बेनीवाल, सालूराम गोदारा, पेमाराम डोगीयल, जगदीश नवाद, खेताराम माचरा, कोजाराम हालु, पदमाराम पोटलिया, जगदीश लुणु, धर्मेंद्र जाणी व हरिराम डोगीयल आदि ने शानदार सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी प्रतिभागियों व भामाशाहों सर्विस रोवर व अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गए। सचिव दूदाराम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रेनिग काउंसलर भेराराम चौधरी, दूदाराम चौधरी, नवलाराम चौधरी, तेजाराम गोदारा, रमेश कुमार वर्मा, भूराराम डूडी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में सर्विस रोवर नरपत कुमार, मुकेश कुमार सुथार, खुमाराम, जोगाराम, मुकेश कुमार रेंजर शांति, गुणवत्ता, विमला ने शानदार सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउटर तेजाराम गोदारा व सचिव दूदाराम चौधरी ने बारी बारी से किया।।