शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
बालोतरा: तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा की प्रेरणा से परिजनों ने मरणोपरांत एक पुरुष का नेत्रदान किया। तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि गणपतराजजी पुत्र स्व. श्री चम्पालालजी पटवारी का शुक्रवार को निधन हुआ। इस अवसर पर तेयुप सदस्यों ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। इस सेवा के कार्य में विमलादेवी पटवारी, सरलादेवी पटवारी, अशोक कांकरिया, ललित कांकरिया, मनोज कंकरिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। परिवारजनों की स्वीकृति पर ए.एस.जी(ASG) आई बैंक टीम के टेक्नीशियन द्वारा कॉर्निया लिया गया। तेयुप बालोतरा के प्रयासों से अभी तक 9 जनों का सफलपूर्वक नेत्रदान हुआ। तेयुप बालोतरा द्वारा परिवारजन हिरालाल, पुष्पराज, धनपतराज, राजेश कुमार पटवारी परिवार का आभार प्रकट किया गया ।इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष प्रथम रोशन वागरेचा, नेत्रदान संयोजक रौनक श्रीश्रीमाल, सहसंयोजक हसमुख जीरावला उपस्थित हुए ।