शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज:
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का
दौरा कर लम्पी स्किन डिजीज बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन व आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के जेरला गाँव मे स्थित नगर परिषद के काजी हाऊस में सचालित लम्पी ग्रसित गायो के लिए बना केंद्र का निरीक्षण किया।बांठिया ने श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त रूप में केंद्र के सचालक को लम्पी बीमारी में काम आने वाले एंटी वायरल इंजेक्शन, दवाइयां व सर्जिकल सामान का वितरण करते हुए आगे हर समय सहयोग का भरोसा दिलाया।बांठिया ने कहा कि केंद्र के सचालक गौतम गहलोत व जनक गहलोत में के नेतृत्व में गौवंश की सेवा में लगी पूरी टीम बधाई की पात्र है। आज यहां इनकी गौवंश की सेवा के प्रति कार्य अनुकरणीय है।
सचालक जनक गहलोत से बांठिया को बताया कि लोगो के सहयोग के साथ गौशाला के सहयोग से संचालित कैम्प में वर्तमान
में करीब 140 गौवंश का इलाज चल रहा है।गहलोत ने बताया कि बालोतरा शहर सहित उपखंड व बायतू उपखंड के आधे से ज्यादा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से लम्पी बीमारी से ग्रसित गौवंश को जानकारी मिलने पर कैम्प में लाकर इलाज किया जा रहा है।इस दौरान कपिल माली, सुखदेव डूडी,जयप्रकाश सोनी, गणेश,हेमाराम, मनोहरसिंह सहित अनेको सेवाभावी लोग मौजूद थे।इस के बाद जेरला सहित अनेको गावों में भी दवाइयों वितरण की।