रोड़ है पर रोडवेज नहीं, आजादी के बाद अभी तक नसीब नहीं हुई सरकारी बसें
कमरूद्दीन खान
शाइन टुडे@ सिवाना(बाड़मेर) न्यूज:
सिवाना से जोधपुर का सफर आसान हो इसके लिए सरकार ने करोड़ों का बजट खर्च करके सड़क का तो निर्माण कर दिया मगर इस सड़क पर रोडवेज बसों का आज भी इंतजार है। सिवाना से वाया समदड़ी जोधपुर एवं अन्य शहरों के लिए क्षेत्र की जनता के लिए रोडवेज की सुविधा मात्र सपना ही रह गया है। आजादी के करीब 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी गांव की जनता के लिए सरकारी बसों की सुविधा नही है, आए दिन निजी बस मालिकों की मनमर्जी से किराए में बढ़ोतरी करके अधिक राशि लेना कोई नई बात नहीं है, तो वही ग्रामीण जनता परेशानियों की आदी हो चुकी है, तो नेता वादों से मुकर गए हैं। ऐसे में जनता को सरकारी बसों की सुविधा मिलना मात्र सपना ही रह गया है।सिवाना से समदड़ी होते हुए जोधपुर जाने वाला सड़क मार्ग कई दर्जनों गांवों को जोड़ता है मगर सरकारी बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
निजी बस मालिकों की मनमर्जी आमजन पर भारी:
सिवाना-समदड़ी-जोधपुर रूट पर वर्षों से निजी बस मालिकों का दबदबा है इस रूट पर चलने वाली दर्जनों बसों के परमिट ग्रामीण क्षेत्रों से गांवों को जोड़ते हुए सिवाना- जोधपुर तक चलने का है, मगर निजी बस मालिक अपनी मर्जी से ही रूट निर्धारित कर चलते हैं और आमजन से अधिक किराया लूटते हैं जिन पर परिवहन विभाग का ना तो कोई अंकुश है और ना ही लगाम, फलस्वरुप दिन-रात दौड़ने वाली बसों से निजी बस मालिक चांदी लूट रहे हैं।
कब मिलेगी सरकारी बसें:
आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमेशा ही सवाल रहा है कि आखिरकार कब मिलेगी सिवाना-समदड़ी-जोधपुर रूट को सरकारी बसें, भले ही नेताओं ने वोट लेते वक्त आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के वादे किए हो मगर धरातल पर जनता के दु:ख समझना नहीं चाहते, जिसके चलते बरसों से सरकारी बसें सपना मात्र रह गया है।
इनका कहना:
" वर्षों से सपना रहा है कि हमारे गांव से भी सरकारी बसों का आवागमन होगा, मगर आजादी के बाद भी हमें सरकारी रोडवेज बसें नहीं मिली, भले ही सरकार ने फ्री में बस पास कार्ड बना कर दे दिया, मगर बसें नहीं दी।"हनीफखान, रिटायर कर्मचारी, ग्रामीण मेली
"जनता की यह समस्या वर्षों से है मैंने कई बार विधानसभा में इस पर सवाल उठाए हैं, रोडवेज बसों की मांग की है, मगर सरकार इस और ध्यान ही नहीं देना चाहती। "हमीरसिंह भायल, विधायक, सिवाना
"सरकारी बसों की सुविधा क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रही है इसको लेकर आलाकमान से बात करके समस्या समाधान के प्रयास करूंगा और इस रूठ में रोडवेज बस की सुविधा शुरू करवाने के प्रयास करूंगा ।"सुनील परिहार, रीको निर्देशक एवं पूर्व राजसिको अध्यक्ष