शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज:
पादरू(बाड़मेर): पादरू कस्बे के स्थानीय धोरा मार्केट गणपति मित्र मंडल के तत्वावधान मे हर वर्ष की भांती 8 वां गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा हैं । 9 दिवसीय कार्यक्रम के पांचवें दिन की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उमड़े हैं। पादरू कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र व गांव के लोग भी आ रहे हैं ।
गणपति बप्पा विराजित प्रतिमा के आगे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए रात भर देखने आते है बप्पा के श्रृद्धालु एवं भजन गायक कलाकार बाबु सिंह राजगुरु एन्ड पार्टी द्वारा गणपति वंदना के साथ भजनों प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।भजन संध्या के साथ में नन्हे मुने स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां रहे हैं। साथ ही जोधपुर से आए नृत्य कलाकार दिव्यांशी एंड पाार्टी अपने डांस नृत्य पेश करके श्रोताओं के लिए गणपति महोत्सव को आकर्षण केंद्र बना दिया है।साथ ही में स्थानीय कलाकार भी अपनी डांस नृत्य कला दिखा कर गणपति महोत्सव में चार चांद लगा दिया है। दूसरी और कार्यक्रम में भजन संध्या में कलाकारों द्वारा बढ़चढ़ कर धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है इसमें इसमें प्रतिदिन सुबह -शाम गणेश जी महाराज की विधि विधान से पूजा एवं आरती की जाती हैं। रात्रि नो बजे से लेकर अर्धरात्रि बजे तक कलाकारों द्वारा भजन संध्या में प्रस्तुतिया भी दी जा रही हैं।
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन लाभ एवं भजन संध्या का आनंद ले रही हैं। इस दौरान कार्यक्रम में हरलाल खत्री ,नारायण दत्त शर्मा ,केवल माली, मांगीलाल सुथार ,माधु भाई, निंबाराम देवासी भाटा,सुरेश माली, खंगराज डाबी, लादूराम विश्नोई, रामेश्वर , ओम प्रकााश सैैन,हरलाल प्रजापत,सुखदेव भाई प्रजापत सहित बड़ी संख्या में मित्र मंडल कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम का मंच संचालन सुखदेव भाई प्रजापत ने किया ।