यूथ कांग्रेस की बैठक में संगठन निर्माण पर चर्चा
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना विधानसभा मुख्यालय पर मंगलवार को यूथ कांग्रेस सिवाना की बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष भगवानाराम अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में बतौर अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान सह प्रभारी नावेद खान ने कहा कि युवा पार्टी संगठन के रीढ़ की हड्डी है। आज देश में युवा बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। युवा कांग्रेस को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने युवाओं को यूथ जोड़ों बूथ जोड़ों पोस्टर का विमोचन करते हुए कहां कि युवा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं व बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करें।
युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भरत सराधना ने कहां कि युवा कार्यकर्ता संगठित होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाएं।
इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव अरुण व्यास, जबराराम मेघवाल, छात्र नेता चिंटू देवासी भंवराराम देवासी, नरपत माली , सोहनलाल खिलेरी, गोपाल सिंह राजपुरोहित, धनवीर सिंह खेजड़ियाली, गोपाल सिंह,हरीश देवासी आदि युवा मौजूद थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष भगवानाराम माली ने आभार जताया। संचालन युवा नेता अरुण व्यास ने किया।