Food

ताजा खबर

जीवन विज्ञान से सुन्दर व्यक्तित्व का निर्माण : मुनि मोहजीत







बालोतरा(बाड़मेर):अणुव्रत उदबोधन सप्ताह में आज का दिवस जीवन विज्ञान दिवस के रूप में आयोजित किया गया । अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने बताया कि स्थानीय वर्धमान सिनियर से. विद्यालय मे आज प्रातः 8 बजे मुनिश्री मोहजीत कुमारजी के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुनिश्री ने विद्याथियों की संबोधित करते हुए कहा कि जीवन विज्ञान शिक्षा जगत का प्रकृल्प है। शिक्षा के साथ साथ जीवन में बहुमुखी विकास के निर्माण मे जीवन विज्ञान बहुत उपयोगी है । यह समाज राष्ट्र परिवार  में सुखद जीवन जीने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जीवन विज्ञान  के प्रयोगों से व्यक्ति अपने जीवन मे सुख समाधि एवं चित की निर्मलता का आभास प्राप्त कर सकता है। मुनिश्री ने विद्यार्थियों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया और संकल्पों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की ।

कार्यक्रम संयोजक नवीन सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम का द्वितीय चरण तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। मुनिश्री ने फरमाया कि अभी नवरात्रि के अनुष्ठान का क्रम चल रहा है।हम सभी शक्ति के इस पर्व मे मंत्रो की आरधना करते हुए अपने आप को शक्ति सम्पन्न बनाने का प्रयास करें. जीवन विज्ञान अपने आप मे जीवन जीने की कला है। आचार्य तुलसी आचार्य महाप्रज्ञ के इस क्रम को पुन: प्रारम्भ कर नये ढंग से जीवन जीने का सुचारू मार्ग प्रशस्त किया है।
कार्यक्रम में अणुव्रत गीत का संगान किया गया । अणुव्रत समिति के संरक्षक ओमजी बांठिया ने अपनी भावना व्यक्त की। विद्यालय प्राचार्य पुनमचंदजी सुथार ने मुनिश्री का स्वागत किया एवं समिति का आभार व्यक्त किया । अणुव्रत समिति द्वारा विद्यालय परिवार को फोल्डर और साहित्य भेट किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय ट्रस्टी पुष्पराज तातेड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, समस्त शिक्षक गण, अणुव्रत समिति के पदाधिकारी एव सदस्यो की उपस्थिति रही ।