Food

ताजा खबर

जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश: तेयुप

जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : तेयुप 

शाइन टुडे@न्यूज नेटवर्क
राजराजेश्वरी नगर:  26 सितम्बर सोमवार  को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा कमलजी रतनी देवी बरड़िया के सुपुत्र विशाल बरड़िया का गृहप्रवेश का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करवाया। मुख्य संस्कारक  विक्रम दुगड़ ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित किया। 

सह संस्कारक की भूमिका  सौरव दुगड़ ने निभाई। मुख्य संस्कारक ने बताया कि जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है। इसमे बाहरी आडंबर,फिजूलखर्ची एवं हिंसा के अल्पीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस माध्यम से संस्कारक जैन मान्यताओ को भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करते है। इस अवसर पर तेयूप उपाध्यक्ष विकास छाजेड़,संगठन मंत्री  प्रकाश बैद एवं जैन संस्कार विधि के प्रभारी गौतम नाहटा की उपस्थिति रही।