शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज:
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
गणपत बांठिया ने गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के रोकथाम व उपचार हेतु
जनजागरण अभियान के तहत विभिन्न गाँवो का दौरा कर आवश्यक दवाइयों को वितरित किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र के थोब, रेवाडा जेतमाल, थुम्बली सहित विभिन्न गावों का भाजपा कार्यकर्ता व ट्रस्ट सदस्यों के साथ दौरा कर गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज बीमारी में काम आने वाले एंटी वायरल इजेक्शन,महरम,पट्टियों का वितरण किया गया।थोब गाँव मे वितरण के दौरान भाजपा नेता राजेन्द्रसिंह थोब ने कहा कि बांठिया व ट्रस्ट पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया के कदमो पर काम कर रहा है।
पूर्व विधायक बांठिया भी सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते थे।इस दौरान पारस सैन, किशन सहित अनेको ग्रामीण मौजूद थे।उसके बाद बांठिया ने रेवाडा जेतमाल मोहन सिंह, बन्ने सिह, सुमेर की मौजूदगी में इंजेक्शन का वितरण कर लम्पी बीमारी के बचाव के घरेलू उपाय बताए। उसके बाद थुम्बली गाँव मे भी गौवंश के लिए एंटी वायरल इंजेक्शन व सर्जिकल वस्तुओं का वितरण किया।इस दौरान भाजपा नेता आवडदान चारण, बाबुदान चारण, ओमाराम गोदारा, घेवरराम, रामराम मूढ़,दुदाराम गोदारा, पूर्व सरपंच गोरधनराम प्रजापत,पन्नाराम माली सहित अनेको ग्रामीणजन उपस्थित थे।