शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज
बालोतरा शहर के अग्रवाल समाज के नदी किनारे स्थित वृंदावन बगेची में आयोजित हो रही श्री हनुमान चरित्र कथा में भक्तों से भाग लेकर कथा का श्रवण किया। आयोजित श्री हनुमान चरित्र कथा में कथा वाचक पूज्य श्री कृष्णाप्रिया जी के मुखारबिंद से श्री हनुमान चरित्र कथा के विभिन्न प्रसगों के बारे में कथा का वाचन किया।कथा के दौरान श्री मदनलाल सिंहल की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा श्रीश्री1008 संत हरिदासजी महाराज एवं रामदासजी महाराज की असीम कृपा एवं आर्शीवाद से एवं संत सीयावरदास
महाराज के सानिध्य में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया सहित उपस्थिति समाज के लोगो की मौजूदगी में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि स्व मदनलालजी सिंहल एक सेवाभावी होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे।
आज उनकी पुण्य स्मृति में जरूरतमंद 24 महिलाओं को सिलाई मशीने भेंट कर जो कार्य किया है उससे महिलाओं आत्म स्वालम्बन बनकर कार्य करेगी।आयोजन कर्ता रामचन्द्र सिंहल परिवार द्वारा विभिन्न महाराज को गौशाला के लिए अनुदान राशि भेंट की जिसमे जागसा सियावरदास महाराज, वृंदावनदास हनुमान टेकरी बालोतरा अग्रवाल पंचायत गौशाला में व कथावाचक कृष्णाप्रिया जी को गौशाला के लिए अनुदान राशि भेंट की। इस दौरान बांठिया का दुप्पटा पहनाकर बहुमान किया गया।इस दौरान अनेको गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित थी।