शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज:
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवाना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेला मैदान में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का सेल्फ एस्टीम और बॉडी कॉन्फ़िडेंस पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। ब्लॉक के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी व महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरएससीईआरटी की तरफ से बाड़मेर जिले में सेल्फ एस्टीम और बॉडी कोन्फ़िडेंस कार्यक्रम की पाइलटिंग की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और बॉडी के प्रति सकारात्मकता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आधाफुल की कॉमिक बुक्स बनाई गई है और विद्यालयों में वितरित की गई है जिनके माध्यम से बच्चों में जीवन कौशलों के विकास पर कार्य किया जाएगा। ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल चौधरी सरवड़ी ने बताया बाड़मेर जिले के राजकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ सेल्फ एस्टीम और बॉडी कॉन्फ़िडेंस कार्यक्रम पर शिविर आयोजित किए जा रहे है इस शिविर में ब्लॉक के कुल में 96 शिक्षकों ने भाग लिया है। जिला स्तर से प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक भंवर लाल गौड , जगदीश पाल गहलोत, बाबूलाल सेन, मुकेश कुमार गुर्जर ने शिक्षकों को इन कॉमिक बुक्स पर बच्चों के साथ काम करने के रोचक तरीके सिखाए है ये शिक्षक जाकर विद्यालय में बच्चों के साथ रोचक गतिविधियों के तहत कॉमिक बूक के सत्रों का आयोजन करेंगे। व्यवस्थापक किशनाराम गर्ग ने इस प्रशिक्षण में बहुत अच्छे से व्यवस्था का ध्यान रखा।