Food

ताजा खबर

सिवाना विकास अधिकारी की पहल ला रही रंग भामाशाह कर रहे सहयोग

गोवंश के लिए दवाइयां की भेंट : लंपी स्कीन डिजीज से बचाव के लिए आगे आने लगे भामाशाह 


@अजरूद्दीन,सिवाना
शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज:
प्रदेश में गोवंश में लंपी स्किन रोग वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से बाड़मेर जिले में हजारों की संख्‍या में मवेशियों की मौत हो चुकी है. लंपी स्किन रोग एक संक्रामक रोग है जो वायरस की वजह से तेजी से फैलता है और कमजोर इम्‍यूनिटी वाली गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है. इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ चिकित्सा अधिकारियों के सलाह अनुसार दवाईयां दी जा रही है 

गंभीर रूप से फैली लंपी रोग पर सिवाना विकास अधिकारी के पहल लगातार भामाशाह आगे आ रहे हैं सिवाना में आज लम्पी स्कीन डिजिज के लिये राजकीय पशु चिकित्सालय में राखी निवासी के भामाशाह जसराज जी जैन और जैन समाज राखी द्वारा पचास हजार सहायता दी गई. वहीं भीखाराम / जीवा जी चौधरी द्वारा एक लाख की दवाई गायों के इलाज के लिऐ भेंट की गई.

इस दौरान डॉ. शंकर चौधरी व विकास अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने भामाशाहो का साफा और माल्यापर्ण कर बहुमान किया तथा गोवंश के लिए ज्यादा से ज्यादा भामाशाह को आगे आने के आग्रह किया.  डॉ. चौधरी ने बताया की भामाशाह के सहयोग से पशुपालको को दवाया वितरित की जा रही है जिससे कई गायों की जान बचाई जा रही है 

इस मोके पर पेमाराम चौधरी अशोक सिंघवी वीराराम मोहन राम राखी पशुधन सहायक कुमेर सिंह व आसुराम मुकेश कुमार मोजुद थे ।