बांठिया ने बाबा रामदेवजी की दर्शन कर की पूजा अर्चना
शाइन टुडे@ न्यूज बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बाठिया ने शुक्रवार को रामदेवरा पहुचकर बाबा रामदेवजी मंदिर में पूजा अर्चना की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया बालोतरा से रवाना होकर रामदेवरा तक
बीच रास्ते मे जा रहे पैदल यात्रियों को आवश्यक दवाइयां वितरण करते हुए रामदेवरा पहुचे।जहाँ पर बाबा की समाधी पर दर्शन कर पूजा अर्चना की।उन्होंने बाबा रामदेव जी से प्रार्थना कि क्षेत्र में गौवंश में फैली लम्पी बीमारी को समाप्त करे।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत,केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित भाजपा अनेको प्रदेश नेताओ के नेतृत्व में पोकरण से रामदेवरा तक पैदल जन आशीर्वाद यात्रा के सफल आयोजन की कामना की। इस दौरान मंदिर पुजारी ने बांठिया की कलाई पर रक्षा सूत्र बाधते हुए माल्यापर्ण कर बाबा रामसापीर की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।