रावणा राजपूत समाज ने मिठाई बाटकर किया खुशी का इजहार तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का जताया आभार
@अजरूद्दीन
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज
सिवाना: अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय युवाध्यक्ष डॉ जितेन्द्रसिंह चौहान ने राष्ट्रीय युवा महामंत्री पर पहाड़सिंह कुण्डल को मनोनीत किया। कुण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर पूरे प्रदेश सहित देश के रावणा राजपूत समाज मे खुशी जाहिर की।
कुण्डल इससे पहले राजस्थान प्रदेश के युवा प्रदेशाध्यक्ष पद पर थे। युवा प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहते हुए पूरे प्रदेश के रावणा राजपूत समाज के युवाओं से सीधा जुड़ाव रहा है। तथा हाल ही में स्व आंनदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर पर एबी डोनर्स ग्रुप के संस्थापक मंजितपाल सिंह सांवराद के साथ शिविर के राष्ट्रीय सयोंजक रूप के रूप में भी पूरे प्रदेश में घूमकर के राष्ट्रीय रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भागदारी निभाई थी। कुण्डल के राष्ट्रीय युवा महामंत्री बनने पर बाड़मेर जिले सहित प्रदेश सहित देशभर के समाज बन्धुओ ने दुरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी का इजहार करते हुए कुण्डल को बधाई दी।