Food

ताजा खबर

रिको डायरेक्टर पहुंचे मनावास,लोगो के किया स्वागत

शाइन टुडे@सिणधरी न्यूज:  उपखंड क्षेत्र के मनावास में बुधवार को राजस्थान सरकार के रिको डायरेक्टर सुनील कुमार परिहार पहुंचने पर लोगो ने साफा व मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 

वही परिहार राजस्थान सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं को अवगत करवाते हुए स्थानीय ग्रामवासियों की भौतिक समस्या को सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों को हाथोहाथ लोगो की समस्या को अवगत करवाकर काम करवाने का आश्वासन दिया गया, वही  स्थानीय गोविन्द बोस करना, श्रावण कुमार सेन गिरली चारणान करना ने  कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

 इस मौके पर सिणधरी प्रधान प्रतिनिधि व करना सरपंच पूनमाराम जानी, मनावास सरपंच सूराराम नैन,  उप सरपंच केसाराम प्रजापत,कानाराम थोरी, देदाराम सारण, रायचंद भील, रूपाराम भादू, सुरेश कुमार एडवोकेट झुंझुनूं वाले, सहित उपस्थित लोग रहे।

समदड़ी के भल्लरो का बड़ा में ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 महंत श्री अर्जुन भारती जी महाराज के भंडारा एवँ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किया एवँ समाधि स्थल के दर्शन कर देशभर से आए हुए संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मोती लाल जी चौधरी माधु सिंह जी सिलोर, बगदाराम जी  प्रजापत,औ कानाराम जी चौधरी। आदि कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।