Food

ताजा खबर

कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल को सिवाना से पीसीसी सदस्य बनने पर दी बधाई



सक्रीय कार्यकर्ताओं की ब्लॉक एवं जिला संगठन में जिम्मेदारी होगी सुनिश्चित : मानवेन्द्र सिंह जसोल 

शाइन टुडे@सिवाना/समदड़ी न्यूज:
राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से सदस्य नियुक्त होने पर कांग्रेस सेवादल पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने जयपुर सचिवालय, मंत्रालय भवन स्थित कार्यालय में जसोल को गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई व् शुभकामनाएं प्रेषित कर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।


इस दौरान जसोल ने कहा की बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के सक्रीय कार्यकर्ताओं की ब्लॉक एवं जिला संगठन में उचित जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की पार्टी की निति रीति सिद्धांतों तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रसार प्रचार कर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए।

जसोल ने कहा की राजस्थान सरकार गौ वंश में फैली जानलेवा बिमारी लम्पी की पूर्ण रोकथाम के लिए कटिबद्ध हैं उन्होंने कहा कि आमजनता के लिए दस लाख तक निःशुल्क उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा चिंरजीवी योजना जो की 'नर सेवा,नारायण सेवा' के रूप में सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताई, आसमान छूती महंगाई के दौर में आमजन को निःशुल्क बिजली की राहत जो की अनुकरणीय हैं, प्रक्षिशित बेरोजगारों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में बम्पर भर्ती के द्वार खोलना तथा अप्रक्षिशित के लिए उधमिता कौशल विकास कोर्स के माध्यम से रिफाइनरी, तेल गैस के क्षेत्र में कार्यरत केयर्न एनर्जी सहित अनेकों अनेक कंपनियों में रोजगार सृजन की अनूठी मिशाल हैं, जसोल ने बताया शिक्षा के क्षेत्र में शहर कस्बों एवं ग्रामीण आंचलों में रिकॉर्ड महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलना तथा समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत, तहसील मुख्यालय पर महाविद्यालय की स्वीकृति गरीब किसान मजदुर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही हैं, उन्होंने कहा की लम्बे अरसे बाद हो रहे ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव यकीनन किसानों के लिए उपयोगी साबित होंगे साथ ही कहा की मरुस्थलीय बाड़मेर जैसलमेर के गाँव ढ़ाणी तक बेहतर सड़के, मीठा पानी और बिजली जो की प्रदेश सरकार की उपलब्धि हैं जिसका प्रत्यक्ष फायदा आमजन के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी को मिलना तय हैं।

इस दौरान हुकम सिंह अजीत ने सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के बतौर अध्यक्ष भारतीय सेना के अमर शहीदों (1971 से पूर्व मातृभमि की रक्षार्थ अपनी जान न्यौछावर करने वाले) के परिवारजनों के अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लिए प्रबल पैरोकारी कर त्वरित प्रभाव से शासकीय आदेश की घोषणा करवाकर अविलम्ब क्रियान्वयन पर राज्यमंत्री कर्नल जसोल का आभार जताया।