एमबीडीडी बैनर का अनावरण बालोतरा
जश्न आजादी का : संकल्प रक्तदान का
शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज
बालोतरा जहां सारा देश आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों में जुटा है वहीं इस महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने देश-विदेश में फैली अपनी 355 शाखा परिषदों के माध्यम से आगामी 17 सितंबर को 2000 से ज्यादा रक्तदान-कैंप लगाने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में महासभा अध्यक्ष मनसुखलालजी सेठिया,महासभा उपाध्यक्ष विजयराजजी मेहता,महासभा उपाध्यक्ष संजयजी खटेड,महामंत्री विनोदजी बैद,महासभा संगठन मंत्री प्रकाशजी डाकलिया,पंचमण्डल सदस्य दिलीपजी सिंघवी,आँचल प्रभारी गौतमजी सालेचा,कार्यसमिति सदस्य धनराजजी ओस्तवाल,कार्यसमिति सदस्य गौतमचंदजी छाजेड़,कार्यसमिति सदस्य बाहुबली भंसाली,पूर्व ABTYP अध्यक्ष मर्यादाजी कोठारी,तेयुप अध्यक्ष संदीपजी ओस्तवाल,MBDD संयोजक नीलेश सालेचा,MBDD उपसंयोजक कल्पेश सालेचा,अभातेयुप सदस्य मनोजजी ओस्तवाल,अभातेयुप सदस्य तरुणजी भंसाली महिला मंडल उपाध्यक्षा राणीजी बाफना प्रचार मंत्री पुष्पाजी सालेचा प्रायोजक परिवार से ओमजी कांकरिया व तेयुप पदाधिकारी बालोतरा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव् ( एमबीडीडी ) के बैनर का विमोचन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में समायोजित बैनर अनावरण कार्यक्रम में 17 सितंबर को भारत के साथ अन्य कई देशों में एक साथ होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की विस्तृत जानकारी दी गई।
MBDD संयोजक निलेश सालेचा ने बताया कि आगामी 17 सितंबर को होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा एक ही दिन में दो हजार से ज्यादा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर अभातेयुप एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से संस्थान ने अपने पिछले एमबीडीडी से एक लाख यूनिट से ज्यादा ब्लड संगृहीतकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था।
17 सितंबर को देश साक्षी बनेगा
17 सितंबर को होने वाला मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव* देश के समक्ष समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का एक अद्वितीय उदाहरण पेश करेगा। जहां एक तरफ कैंप आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरितकर देश के अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने में अपना अमूल्य सहयोग देंगे ,वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य की दृष्टि से होने वाले लाभों से जन-जन को अवगत करवाएंगे। जो भी संस्था मानव सेवा के इस महनिय कार्य में हमारे साथ जुड़ना चाहती है वो हमारी वेबसाइट www.mbdd.in पर रजिस्टर करे आप सभी का स्वागत है।
तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् सम्पूर्ण भारत एवं नेपाल में फैली 355 शाखा परिषदों एवं 45000 से अधिक युवाओं के सशक्त नेटवर्क के साथ तेरापंथ धर्मसंघ का सबसे विशाल संगठनमूलक केन्द्रीय संस्थान है। तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन आध्यात्मिक दिशा निर्देशन में सेवा, संस्कार और संगठन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों के संचालन के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा में निरंतर जुटा हुआ है।