91.53 ग्राम एमडी (मादक) के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सिवाना उपखंड के क्षेत्र पादरू क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है कादुर कस्बे में पहले भी बड़ी मात्रा में अवैध तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई में 91.53 ग्राम एमडी मादक पदार्थ बरामद के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया।
जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सिवाना थानाधिकारी नाथुसिंह मय पुलिस पार्टी द्वारा रविवार को कस्बा पादरू में अवैध मादक पदार्थ बैचने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक विधि से संघर्शरत किशोर व सह अभियुक्त नेनाराम पुत्र श्री अमराराम जाति देवासी निवासी पादरू के कब्जा से 91.53 ग्राम एमडी मादक पदार्थ बरामद व प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर मुलजिमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।
ज्ञात रहे की पुलिस द्वारा पादरू क्षेत्र के मिठौड़ा गांव में 18 नवंबर 2020 को
भारी मात्रा में अफीम व स्मैक बरामद कर आरोपी पति पत्नी गिरफतार रहवासी मकान के बाडे से अफीम का दुध 1 किलो 900 ग्राम व स्मैक( एमडी) पदार्थ करीबन 800 ग्राम बरामद किया था,
क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार लंबे समय से फलफूल चल रहा है।