वक्फ कमेटी दरगाह के सैय्यद सुल्तानशाह जिलानी के तत्वाधान में दंताला शरीफ उर्स का होगा आयोजन।
@कमरुद्दीन खान
शाइन टुडे@सिवाना(बाड़मेर) न्यूज:
कोरोना काल के बाद 3 साल से दंताला दरगाह शरीफ पर इस बार उर्स मुबारक का आयोजन किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दंताला दरगाह शरीफ वक्फ कमेटी की जानिब से 29 सितंबर को उर्स मुबारक का आयोजन किया जा रहा हैं। 29 सितंबर अल सुबह 4:15 सादर रस्म अदा की जाएगी, बरोज जुम्मेरात बाद नमाजे ईशा मिला- दे- पार्क प्रोग्राम का आयोजन होगा, वही तकरीर के बाद महफिल ए कव्वाली प्रोग्राम होगा। उर्स ए मुबारक पर 29 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे मुस्लिम युवा कमेटी सिवाना के बैनर तले सिवाना से दंताला शरीफ तक चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा।
उर्स मुबारक में मुकर्रीर ए खुसूसी शहजादा ए गौसे आजम गुले गुलजारे अशरफियत नुरुल मशाईख हज़रत अल्लामा मौलाना
सैयद नूरमियां साहब किबला, जोधपुर खुसूसी नातख्वाह बुलबुले बागे मदीना फिरोज हशमती साहब, पाली मारवाड़ एवं रोना के स्टेज पर मौलाना अनीस अहमद रिजवी, मौलाना मोहम्मद शरीफ अकबरी सिवाना और मौलाना अरबाब अली दंताला शिरकत करेंगे।
महफिल ए कव्वाली प्रोग्राम
महफिल ए कव्वाली में रेडियो,टीवी के मशहूर सिंगर नजीर अली कादरी, दिल्ली एवं पगड़ी बंध कव्वाल इरफान तुफैल, जोधपुर द्वारा महफिल ए कव्वाली का आयोजन होगा।
दरगाह कमेटी के द्वारा बनाई गई दुकानों का आवंटन 27 सितंबर को सुबह 10:00 बजे होगा। उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए कमेटी की जानिब से बिजली, पानी एवं चिकित्सा के माकूल इंतजाम रहेंगे।