@अजरूद्दीन
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: कस्बे में लंपी पीड़ित गायों के उपचार के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना के कार्मिकों ने 25 हज़ार रुपए का नकद सहयोग प्रदान किया । विधालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि विकास अधिकारी सिवाना द्वारा लंपी पीड़ित गायों के उपचार के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत मॉडल स्कूल सिवाना के कार्मिकों ने प्रति कार्मिक ग्यारह सौ रुपए का सहयोग प्रदान करते हुए कुल 25 हजार रुपए की राशि गौ हितार्थ विकास अधिकारी हनुमानराम चौधरी को भेट की। सहयोग कर्ता कार्मिकों में नरेश कुमार,जैसाराम,योगेश कीनिया,डूंगर राम, पवन कुमार, किशन जांगिड़, सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, भंवर लाल, किशन वर्मा, लिखमाराम, रविंद्र शर्मा, अंजेश जांगिड, केवाराम, संदीप कुमार, दीपाराम, मधूराज, गोपाराम, चैनसिंह, बालकिशन, मुकेश रायल, मंगलाराम रहे।