शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना पुलिस थाना के नवनियुक्त (ASI) सहायक उप-निरीक्षक गंगाराम मीणा द्वारा सिवाना थाना क्षेत्र में ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों एवं सीट बेल्ट नहीं लगे 25 वाहनो के चालान काटे।
सिवाना थाना सहायक उप-निरीक्षक ने बताया कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े वाहनों चालको को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाना सुनिश्चित करें, वही ध्यान रखें की आबादी क्षेत्रों में वाहनो की गति धीमी रखने की अपील के साथ दुपहिया वाहन चालको से समझाइश करते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की बात कही।