Food

ताजा खबर

हाइफा हीरो राष्ट्रीय महासम्मेलन 23 सितंबर को, अपना एक दिन का समय समाज को आवश्यक रूप से दे: ईश्वरसिंह जसोल


हाइफा हीरो रैली के पोस्टर का हुआ विमोचन


शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज:

सिवाना: तहसील सिवाना रावणा राजपूत समाज की तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल,  युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, हाइफा हीरो कार्यक्रम के जिला सयोजक अशोकसिंह राजावत, सह जिला सयोंजक हरिसिंह राठौड़, धर्मेंद्रसिंह मवड़ी, युवा जिला सयोंजक गेमरसिंह भाडखा के मुख्य आतिथ्य में एवं बाड़मेर नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, बाड़मेर ग्रामीण अध्यक्ष अनोपसिंह परमार, बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष चैनसिंह तिलवाड़ा, हमीरसिंह परिहार, नारायणसिंह गोगादे,रघुवीरसिंह चौखला के विशिष्ट आतिथ्य में एवं सिवाना तहसील अध्यक्ष अजयसिंह परमार की अध्यक्षता में हुआ। तहसील महामंत्री तगसिंह सिणेर ने बताया कि बैठक में 23 सितंबर के कार्यक्रम हेतु व्यापक तैयारी हेतु योजना बनाकर गांव गांव 7 से 16 सितंबर तक बैठके प्रस्तावित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि 23 सितम्बर को हाइफा हीरो , समाज के आइकॉन मेजर दलपतसिंह देवली के 104 वे बलिदान दिवस पर जोधपुर में विशाल राष्ट्रीय महासम्मेलन रखा गया इसमे आप सभी अपने परिवार सहित एक दिन का समय समाज को आवश्यक रूप से प्रदान करे एवं अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारे। कार्यक्रम के जिला सयोंजक अशोकसिंह  राजावत ने कहा कि हमे 23 सितम्बर को कैसे भी करके समाजहित मे बस, ट्रेन, मोटरसाइकिल, कार या किसी भी वाहन से जोधपुर पहुँच रावणा राजपूत समाज की एकता का परिचय दे। जिला सह सयोंजक हरिसिंह राठौड़ ने कहा कि मेजर दलपतसिंह देवली जैसे महान योद्धा के इन महान श्रद्धाजली कार्यक्रम में आपकी भागीदारी आपके आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगी। बाड़मेर नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़ ने कहा कि 23 सितम्बर को एकता दिखाकर इस महासम्मेलन को सफल बनाए। बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष चैनसिंह तिलवाड़ा ने कहा कि 23 सितम्बर को ताकत दिखाकर ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण की मांग करे। युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सिवाना हमेशा सामाजिक कार्यक्रम में अग्रणी रहा है वो भविष्य में भी रहेगा सिवाना की संख्या में कोई कमी नही रहेगी। तहसील महामंत्री तगसिंह सिणेर ने पूर्व तहसील अध्यक्ष  वेलसिंह काठाड़ी के कार्यकाल का प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का ब्यौरा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। तहसील अध्यक्ष अजयसिंह परमार ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए कहा कि समाज के विकास में आप सब तन, मन,धन से समाज का सहयोग करे। 


23 सितम्बर के पोस्टर का हुआ विमोचन- बाडमेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल, युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, जिला सयोंजक अशोकसिंह राजावत सहित पूरी जिला एवं तहसील टीम द्वारा हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 23 सितम्बर को आयोजित 104 वे बलिदान दिवस के पोस्टर का विमोचन किया गया। 


तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन:



बैठक का सफल संचालन तहसील महामंत्री तगसिंह सिणेर ने किया। बैठक में तहसील युवाध्यक्ष मदनसिंह परमार, कोषाध्यक्ष वागसिंह मवड़ी, सिवाना नगर अध्यक्ष महेन्द्रसिंह भाटी, उत्तमसिंह गोलियां, उम्मेदसिंह गहलोत,रणजीतसिंह सोलंकी धरबला, आनंदसिंह दहिया, मोहनसिंह भाटी, पूनमसिंह गौड़,गंगासिंह कुण्डल, सिंह मेली, विरमसिंह मवड़ी,मंगलसिंह कुण्डल,सांवलसिंह कांखी, रिड़मलसिंह साँखला,शंकरसिंह भाटी,धर्मसिंह गहलोत,पूनमसिंह धरबला,मोहनसिंह भाटी,अमरसिंह खिंची,नरपतसिंह गोलियां,जोधसिंह कुण्डल आदि उपस्थित रहे।