दिल्ली: राजस्थान राजपूत परिषद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गंगासिंह राठौड (काठाडी) की उपस्थित मे कार्यकारिणी सदस्यो कि आज शास्त्री नगर दिल्ली_52 मे बैठक कि गई, जिसमे सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष की भांति श्री श्री 1008 श्रीशान्तिनाथ जी (पीरजी) बावजी देव स्थान सिरे मंदिर की 10वी पुंण्य तिथि पर अश्विन वदि एकम रविवार 11 सिप्तमबर को दिल्ली मे प्रत्येक वर्ष कि भांति भव्य भजन संध्या का आयोजन गुलाबी बाग दिल्ली मे किया जाएगा,
जिसमे आप सभी 36 कौम के भक्तजन सह परिवार ईष्ट_मित्रो सहित सादर आमंत्रित है, समय पर पधारकर समारोह की शोभा बढाये एवं समाज की प्रगति मे अपना सहयोग प्रदान करावे। आज की मिटिंग मे सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि राजस्थान के दिल्ली प्रवासी सभी समाज के सभी अध्यक्षो या वरिष्ठ सज्जनो का पटका पहनाकर व नाथजी बावजी के छायाचित्र वाले मोमेंटो से सभी का बहुमान सम्मान किया जाएगा व केंद्रीय मंत्री एवं दिल्ली सरकार के नेता गण व अधिकारीगण सज्जनो को भी निमंत्रण देकर जागरण के निमित्त आमन्त्रित करके बुलावा देकर बहुमान_सम्मान किया जाएगा व राजस्थान जोधपुर कि प्रसिद्ध गायिका सोनू कंवर (रावणा) कलाकार भजन मंडली अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी व मंच संचालक चन्दन सिंह करेंगे आज कि मिटिंग मे उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य गंगा सिंह राठौड (काठाडी) अध्यक्ष, व हरि सिंह (नून), छैल सिंह (मवडी), ईश्वर सिंह (देलदर), शंकर सिंह (राजोला खुर्द), कालू सिंह (नून), जैतमाल सिंह (चौराऊ), पदम सिंह (पहाड पुरा), अरविंद सिंह (रामपुरा), गणपत सिंह (केरला), रामसिंह (भादरडा), गणपत सिंह (चौराऊ),महेंद्रसिंह व अभय सिंह (मोकणी) उपस्थित रहे।