अनिमेष राजपुरोहित ने17वीं रैंक हासिल कर किया गांव का नाम रोशन
धीरा (सिवाना):धीरा के धोरों के लाल अनिमेष राजपुरोहित ने राजस्थान न्यायिक सेवा में 17वीं रैंक हासिल कर पूरे गांव का नाम रोशन किया है।सिवाना के उपखंड क्षेत्र के धीरा निवासी एडवोकेट चेनसिंह राजपुरोहित के पुत्र अनिमेष राजपुरोहित ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला से एलएलबी की थी।अनिमेष ने पहले ही प्रयास से राजस्थान न्यायिक सेवा में 17वीं रेंक हासिल कर दी है।
अनिमेष ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एंव गुरुजनों को दिया है।राजपुरोहित के चयन होने पर धीरा गांव में खुशी का माहौल छा गया एंव बधाई देने वालो का तांता लग गया।