Food

ताजा खबर

वीएनपी कॉलेज में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी की हैट्रिक




सिवाना। उपखंड का सबसे बड़ा महाविद्यालय वीर नारायण परमार में शुक्रवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। परिणाम को लेकर हर कोई उत्साहित नज़र आया वही परिणाम जानने के इच्छुक समर्थक अलसवेरे ही कॉलेज के इर्दगिर्द जमा होने शुरू हो गए थे।

सिवाना मुख्यालय पर स्थित वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव इस बार बड़े रोचक रहे हैं, क्योंकि इस बार भीम आर्मी ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर रखकर पैनल पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। हालांकि इस कॉलेज में पहले भी दो बार लगातार भीम आर्मी समर्थकों का निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर काबिज रहे, जबकि इस बार पूरे पैनल के उम्मीदवार विजयी रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धापू माली ने 184 वोट हासिल करते हुए एनएसयूआई के उम्मीदवार भोपालसिंह राजपुत को 68 वोटों से हराया, वही उपाध्यक्ष पद पर रमेश मेघवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पूनम विश्नोई को 83 वोटों से हराया, महासचिव के पद पर कैलाश राणा ने 181 वोट हासिल करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अंकिता सैन को 54 से वोटों से हराया वहीं संयुक्त सचिव के पद पर अशोक बंजारा ने 179 वोट हासिल करते हुए एबीवीपी प्रत्याशी कविता गोस्वामी को 43 वोटों से मात देकर पूरे पैनल ने विजयी परचम लहराया। इस चुनाव में एनएसयुआई व एबीवीपी जैसे बड़े संगठनों को करारी हार का सामना करना पड़ा।
काफिले के साथ निकला विजयी जुलूस

पैनल की पूरी जीत पर कार्यलय में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात अम्बेडकर सर्कल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर काफिला आगे बढ़ता हुआ गांधी चौक होते हुए कुंडल की तरफ बढ़ा। इस दौरान जगह- जगह उनके शुभचिंतको द्वारा भव्य स्वागत किया गया।