शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
बालोतरा: हाल में जारी हुए आरजेएस परिणाम में बालोतरा निवासी चार्विन बागमार जैन का चयन होने पर स्वागत किया गया। सिविल जज मजिस्ट्रेट बनने के बाद बालोतरा आगमन पर साफा व माल्यापर्ण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।इस दौरान प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया, पार्षद कांतिलाल हुंडिया सहित अनेको गणमान्य लोगों ने बाघमार का माला पहनाकर स्वागत किया।