समाचार प्रदाता : देवेन्द्र नाहटा
+91 93422 90009
शाइन टुडे@ राजराजेश्वरी नगर न्यूज:
22 अगस्त 2022 सोमवार को तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शिव शक्ति होम (बौद्धिक रूप से विकलांगों के लिए आवासीय गृह) में निवासित एवं उनकी देखरेख करने वालों के लिए राशन की सामग्री का वितरण किया !
इस सेवा कार्य के प्रायोजक स्व. पूनमचंद बाँठिया की पुण्य तिथि पर श्रीमती कमला देवी बाँठिया परिवार थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया ! परिषद् के मंत्री श्री विपुल पितलिया ने उपस्थित प्रायोजक परिवार सहित इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत किया ! प्रायोजक परिवार से युगल बाँठिया ने सेवा कार्य की सराहना की ! सेवा कार्य प्रभारी श्री नरेश बाँठिया ने बताया की जरूरत की सामग्री में आटा, दाल, चावल, दूध चायपत्ती, बिस्किट्स, घी, तेल, सर्फ़,साबुन और मसाला इत्यादि शामिल थी। इस अवसर पर परिषद् उपाध्यक्ष विकाश छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष गुलाब बाँठिया,सेवा कार्य सहप्रभारी श्री सुपार्श्व पटावरी कार्यसमिति सदस्य संतोष बाँठिया, सौरभ चौरड़िया एवं बाँठिया परिवार के सदस्यों ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया ! सेवा कार्य प्रभारी नरेश बाँठिया ने सभी युवकों का आभार ज्ञापन किया !