Food

ताजा खबर

पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र



प्रक्रियाधीन भर्तियों के परिणाम OBC आरक्षण विसंगतियाँ दूर न होने तक जारी नही करने की मांग की। 

शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क 
जयपुर/बाड़मेर। राजस्थान सरकार के अधीन प्रक्रियाधीन भर्तियों के परिणाम ओबीसी आरक्षण विंसगति के निस्तारण तक रोकने की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा।  
पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने पत्र लिखकर बताया कि प्रक्रियाधीन भर्तियों के परिणाम OBC आरक्षण विसंगतियाँ दूर न होने तक जारी नही करने का निवेदन किया हैं ताकि प्रदेश के किसान और मज़दूर वर्ग के युवाओं के हितों पर कुठाराघात नही हो। चौधरी ने बताया कि इस समय राज्य के बहुसंख्यक वर्ग ओबीसी के बेरोजगार युवा ओबीसी में भूतपूर्व सैनिकों के होरिजेंटल आरक्षण के वर्तमान नियमों के विरुद्ध आन्दोलनरत है एंव वर्तमान नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने पर ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शून्य या बहुत कम पद उपलब्ध है।
पत्र के माध्यम से चौधरी ने बताया कि वर्तमान नियमों के अनुसार यह भर्तियां पूर्ण होती है तो बहुसंख्यक ओबीसी वर्ग के बेरोजगार पुरुष चयन  से वंचित हो जाएंगे। 
विधायक हरीश चौधरी ने पत्र में बताया कि बेरोजगार ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों की वाजिब मांग को मध्यनजर रखते हुए वर्तमान आरक्षण नियमों में न्यायोचित बदलाव होने तक प्रक्रियाधीन भर्तियों का परिणाम देरी से जारी करवाने की मांग की है।