Food

ताजा खबर

बांठिया ट्रस्ट ने दूसरे दौर में एन्टी वायरल इंजेक्शन का वितरण किया

गोवंश में फैली लम्पी बीमारी के एंटी वायरल इंजेक्शन व वेक्सीन वितरण

शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज: भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र में गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन व वेक्सीन का दूसरे दौर का वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बाठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि गोवंश में फैली लम्पी बीमारी के एंटी वायरल इंजेक्शन व वेक्सीन सहित आवश्यकतानुसार दवाइयों का दूसरे दौर में सचालित विभिन्न गौशाला में वितरण की जाएगी।इस दौरान उन्होंने
ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गोवंश में फैली बीमारी खतरनाक रूप धारण कर लिया है।
कुछ दिनों में गौ माता में फैल रही लम्पी चर्म रोग की समस्या किसानों व पशुपालकों सहित हम सभी के लिए बेहद दुःखद है। रोजाना सैंकड़ों की संख्या में गोवंशों की मृत्यु ने हम सभी को बड़ा नुकसान पहुँचाया है।हम सब को मिलकर गोवंश को बचाने के लिए प्रयास करेंगे तो जरूर सफलता प्राप्त होगी।उन्होंने ने कहा कि हमने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री बालियाना,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया
व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा गुलाबचंद को भी वस्तु स्थिति से अवगत करवाया है।बाठिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के द्वारा तैयार करवाए गए वेक्सीन के लिए डिमांड भी नही कर रही है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए लगे रहते है।समय रहते उनको केन्द्र सरकार से वेक्सीन के लिए मांग करनी चाहिए।स्थानीय विधायक भी अपने मुख्य
मंत्री पर दबाव बनाए।उन्होंने ने कहा कि गोवंश को हल्दी की रोटी,फिटकरी के पानी ने स्नान सहित अनेको घरेलू उपचार करना चाहिए।
भगवान से प्रार्थना करते हैं कि गौ माता पर आये सकट को जल्द से जल्द दूर करे।उसके बाद क्षेत्र की विभिन्न गौशाला में जाकर इंजेक्शन व वेक्सीन का वितरण किया।