शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज: समीपवर्ती गोपड़ी गांव स्थित बाबा की झुपड़ी पर चल रहे बाबा रामदेव पैदल यात्रियों की सेवार्थ केंटीन का बाबा की महाआरती कर पूर्ण किया गया। बाबा की झुपड़ी सचालनकर्ता अरुण सालेचा व नेमाराम प्रजापत ने बताया कि बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल यात्रियों की सेवार्थ चलाए जा रहे केंटीन का बाबा रामदेवजी की महाआरती कर प्रसादी का आयोजन कर पूर्ण किया गया।
उन्होंने ने बताया कि महाआरती में सेवा भारती प्रान्त सगठनमंत्री भगवतदान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया
कल्याण सिंह गोपड़ी,रगुनाथराम प्रजापत सहित उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आरती उतारी गई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य बांठिया ने कहा कि बाबा की झुपड़ी पर पिछले 10 सालों से बाबा के जातरुओं की सेवा के लिए झुपड़ी पर चाय,भोजन, दवाइयों व ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।समिति के सदस्यों के साथ ग्रामवासी भी पैदल यात्रियों की दिनरात सेवा करते है।मंदिर के पुजारी रघुनाथराम प्रजापत से सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त करते हुए समिति के सदस्यों व सेवा देने वाले लोगो का स्वागत किया।
उसके बाद प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी,भाजपा नेता सवाई सुथार, कांतिलाल, पुष्पराज, नगराज प्रजापत,समाज सेवी कल्पेश सकलेचा,मदन तातेड़,अरुण सालेचा,नेमाराम प्रजापत,लूणचंद तातेड़,राणाराम प्रजापत, योगेश खत्री,मोहनसिंह सहित सेकड़ो की सख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।