सामाजिक कार्यक्रमों में लिया भाग
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर गौवंश में फैली लम्पी बीमारी के इवरमेक्टिन एंटी वायरल इंजेक्शन का वितरण कर मंदिर में पूजा अर्चना की व सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने रविवार को क्षेत्र के बिठुजा गाँव स्थित गौशाला में गोवंश में फैली लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए जनजागरण अभियान चला कर बचाव के उपाय बताते हुए इवरमेक्टिन एंटी वायरल इंजेक्शन का वितरण किया।उन्होंने बाबा रामदेव जी मंदिर में पूजा अर्चना कर गौवंश में फैली लम्पी बीमारी के खत्म करने की प्रार्थना करते हुए देश में अमनचेन व भाईचारे की कामना की।उसके बाद भिंडाकुआ स्थित गौशाला में गोवंश के लिए एंटीवायरल इंजेक्शन गौशाला में ग्रामीणों की उपस्थिति में व्यवस्थापक को सुपुर्द किए।इस दौरान पशुधन सहायक से लम्पी बीमारी के बारे में चर्चा की।उसके बाद बांठिया ने आकड़ली सुथारों की ढ़ाणी में घेवरराम सुथार उत्ता की धर्मपत्नी का निधन हो जाने पर उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।खारापार गांव में जेठाराम मेघवाल के आवास पर सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर वहां पर उपस्थित रावजी के चरण वंदन आशीर्वाद दिया।उसके बाद गिड़ा में प्रेमसिंह विदावत के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व नमन करते हुए भगवान से प्रार्थना की की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।प्रेमसिंह विदावत के पुत्र प्रकाशसिंह, आकाशसिंह को सांत्वना देते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ है।उसके पश्चात गांव सणतरा में भारत - पाक 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर जवान दीपाराम सुथार की शहादत पर लगी आदमकद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान भीखदान चारण बागुड़ी, सवाईराम सुथार,मालाराम मेघवंशी बागुंडी सहित अनेको लोग मौजूद थे।
छात्र संघ अध्यक्ष सेतराऊ का स्वागत:-
शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के घोषित नतीजे में स्थानीय एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर विजयी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के प्रत्याशी
स्वरूप सिंह सेतराऊ ने पूर्व विधायक व जनसंघ के सदस्य स्व चम्पालाल बांठिया के निवास स्थान पहुँचकर उनकी धर्मपत्नी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।अध्यक्ष सेतराऊ ने पूर्व विधायक चम्पालाल बाठिया की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए।इस दौरान उनका भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया,प्रतीक बांठिया सहित परिवारजनों द्वारा साफा व माल्यार्पण कर मुह मीठा करवाकर जीत की बधाई दी।