शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हल्लाबोल कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा महंगाई, बेरोजगारी व खाद्य प्रदाथो पर लगाई जीएसटी हटाने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारीयाँ दी। स्थानीय डाक बंगले में मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी, महँगाई भगाओ, बेरोजगारी हटाओ व खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने को लेकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओ को बस में भरकर गिरफ्तार किया। उसके बाद मेली रोड़ पर छोड़ दिया।
इस प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी देने वालो में रीको निदेशक सुनील परिहार, प्रधान प्रकन मुकनसिंह पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल , पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, पंकज प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव, महासचिव जाकिर हुसैन बेलिम, पूर्व सरपंच मोतीराम चौधरी, सेवादल अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, जाकिर पठान, धनाराम चौधरी, कानाराम चौधरी, करनाराम चौधरी, वागसिंह राजपुरोहित, फिरोज खान पठान समदड़ी ,गोपाराम गर्ग, वीरमाराम मेघवाल ,रामाकिशन विश्नोई, मदनपुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश ,माधुदास, महेन्द्रसिंह पीपलूण, नरेन्द्रसिंह कोटड़ी , सायरखान राखी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी।