Food

ताजा खबर

सिवाना कॉलेज में तीसरी बार छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता

निर्दलीय प्रत्याशियों का पूरे पैनल पर कब्ज




शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज: सिवाना वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय केे छात्र संघ चुनाव के नतीजे आए जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी धापू कुमारी 68 वोटों से विजय मिली।

सिवाना वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव इस बार बड़े रोचक रहे हैं हर बार की तरह तीसरी बार भी निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर विजय रहा।  इस बार के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भीम आर्मी समर्थकों ने अपना पूरा पैनल चुनावों में खड़ा किया था जिसमें सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय रहे।
अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी धापू कुमारी 184 वोट हासिल करते हुए एनएसयूआई के प्रत्याशी गोपालसिंह को 68 वोटों से हराया, वही उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार ने अपनी प्रतिनिधि प्रत्याशी पूनम कुमारी को 83 वोटों से हराया,  महासचिव के पद पर कैलाश कुमार ने 181वोट हासिल करते हुए अपनी प्रतिनिधि एबीवीपी प्रत्याशी अंकिता सेन को 54 से वोटों से हराया तो वहीं संयुक्त सचिव के पद पर अशोक कुमार ने 179 वोट हासिल करते हुए एबीवीपी प्रत्याशी कविता को 43 वोटों से हराया। महाविद्यालय में पूरे पैनल में सभी निर्दलीय प्रत्याशी विजय हुए, छात्र संघ चुनाव में सिवाना में एनएसयुआई और एबीवीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

चुनाव का परिणाम
अध्यक्ष
निर्दलीय प्रत्याशी- धापू माली (184 वोट)
NSUI- भोपाल सिंह (116 वोट)
ABVP- नरेश राजपुरोहित (101 वोट)

उपाध्यक्ष
 निर्दलीय प्रत्याशी- रमेश मेघवाल (196 वोट)
NSUI- पूनम विश्नोई (113 वोट)
ABVP- श्रवण विश्नोई (98 वोट)

महासचिव
निर्दलीय प्रत्याशी- कैलाश राणा (181 वोट) 
NSUI-भाविनी (105 वोट)
ABVP- अंकिता सैन (127 वोट)

संयुक्त सचिव
निर्दलीय प्रत्याशी-अशोक बंजारा (179 वोट)
NSUI- साईना बानो (95 वोट)
ABVP- कविता गोस्वामी (136 वोट)