Food

ताजा खबर

पैदल यात्रियों के लिए चाय शिकंजी व नाश्ता की व्यवस्था

बालोतरा।
हॉलिडे ग्रुप बालोतरा द्वारा बाबा रामदेव जी के अवतरण दिवस भादवा दूज के अवसर पर बालोतरा से बिठुजा स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर तक पैदल संघ का आयोजन किया गया।
हॉलिडे ग्रुप के रिषभ तातेड़ ने बताया कि बाबा दूज के अवसर पर बालोतरा से अल सवेरे 5
बजे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी की आरती उतारकर संघ को रवाना किया।पैदल संघ पर डीजे पर बाबा के भजनों
पर भक्त नाचते गाते बिठुजाधाम मंदिर पहुच कर मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई।

श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। इस दौरान संघ के सदस्यों द्वारा बीच रास्ते मे पैदल यात्रियों के लिए चाय शिकंजी व नाश्ते की व्यवस्था कर वितरण की।संघ में ऋषभ तातेड़, हार्दिक भंडारी,कुणाल हुंडिया,अनुज मदानी, ऋषब चोपड़ा, राजेश चंडक,मोहित संगम,लवेश सिंगल,सुदर्शन रांका,सौरभ वडेरा,प्रतिक बांठिया सहित सेकड़ो की सख्या में लोग मौजूद थे।