शाइन टुडे@न्यूज नेटवर्क
राजराजेश्वरी नगर: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद निर्देशित एवं तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा आयोजित बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन राजराजेश्वरी नगर स्थित तेरापंथ भवन में शासन साध्वी शिवमाला के सानिध्य में हुआ। इस कार्यशाला में साध्वी अमितरेखा ने श्रावक समाज को बारह व्रत के विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि जैन सिद्धान्तों को ध्यान में रखकर आचार्यों द्वारा बारह व्रतों का निर्माण किया गया है। जिससे संसार में रहकर ग्रहस्थ जीवन व्यतीत करते हुए भी व्यक्ति कर्मों के बंधन को कम कर सकता है। शासनश्री साध्वी शिवमाला ने परिषद को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि चेतना का जागरण व्यक्ति को शुभ योग की ओर ले जाता है। आज असंयम के कारण अनेक समस्याएं पैदा हो रही हैं। अपने मन आंगन को स्वच्छ बनाने के लिए व्रतों का स्वीकरण नितान्त आवश्यक है। व्रत की चेतना में जीने वाला श्रावक कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं करेगा। बल्कि स्वस्थ,सत्य और आनंददायी समाज का निर्माण करेगा। सम्यक दर्शन,सम्यक ज्ञान और सम्यक आचरण की त्रिपथगा में स्नान करने वाला श्रावक जीवन को सार्थक बना सकता है। इस कार्यशाला में लगभग 60 से अधिक श्रावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष कौशल लोढ़ा ने बताया की बारह व्रत कार्यशाला के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 350 शाखाएं पूरे देश में प्रतिवर्ष श्रावक समाज को बारह व्रत के प्रत्याख्यान करवाते हुए आध्यात्मिक विकास की ओर अग्रसर करने का कार्य करती है। परिषद मंत्री विपुल पितलिया ने बताया कि इस वर्ष 35 श्रावक श्राविकाओं द्वारा साध्वी से बारह व्रत समझकर स्वीकार किये हैं। श्रावक समाज में आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। कार्यशाला में तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा, महिला मंडल अध्यक्षा लता बाफना,तेयुप अध्यक्ष कौशलमल लोढ़ा, सभा,तेयुप एवं तेममं के पदाधिकारीगण, सदस्यगण के साथ साथ श्रावक समाज अच्छी संख्या में मौजूद रहे।