Food

ताजा खबर

गोगाजी के दर्शन करने गुजरात से भक्तों का समूह पहुंचा तेलवाडा

शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: सिवाना उपखंड क्षेत्र तेलवाड़ा गांव में  प्राचीन लोकदेवता गोगाजी मंदिर तेलवाडा के दर्शन करने दूर—दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इन दिनों गुजरात से काफी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर रथ देकर नाग देवता गोगाजी महाराज के दर्शन करने तेलवाडा पहुंच रहे हैं।      
 
आज शुक्रवार को गुजरात के लाखणी तहसील के मटू गांव से प्रजापत युवक मंडल द्वारा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष आयोजित मटू से गोगाजी मंदिर तेलवाड़ा यात्रा धाम धूम के  गोगाजी मंदिर पहुंची प्रजापत युवक मंडल के अध्यक्ष नागजी भाई के एवं मटू के सरपंच प्रबत भाई देसाई सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं का विशाल संघ नाचते-गाते हुए तेलवाडा पहुंचा संघ में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्थानीय लोगों ने गांव से लेकर मंदिर तक जमकर गुजरात का पारम्परिक नृत्य गरबा किया।
वहीं यात्रा में शामिल कई श्रद्धालु भजनों पर झूमते दिखाई दिए. सैकड़ों श्रद्धालुओें के विशाल पंचरंगी ध्वजाएं एवं रथ लेकर नाग देवता गोगाजी कि मूर्ति लेकर गुजरने से रास्ते में पड़ने वाले हर गांव में गोगाजी के  दर्शन कर यात्रीयो का जगह जगह भीनमाल, आवासन, डांगरा, निम्बलाना आदि अनेक जगह  स्वागत किया गया जिसमें आए सैकड़ों भक्तगणों ने भाग लिया  तेलवाडा गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया किया एवं स्वागत में भोजन प्रसाद ग्रहण किया जिसमें जगदीश गिरि जी महाराज गोगाजी मंदिर,ठा सुरसिह,ठा जेठूसिंह,भोपाजी चमनाराम देवासी, मंगलाराम देवासी पुर्व उप सरपंच भागवा , अचलाराम प्रजापत, गंगा सिंह, ओमप्रकाश सैन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।