बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आव्हान पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र की विभिन्न गोशालाओं का दौरा कर लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान चलाकर एंटी वायरल इंजेक्शन का वितरण किया।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बाठिया ने मंगलवार को बच्छ बारस के दिन सर्व प्रथम गोशाला में गौमाता की पूजा अर्चना कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बांठिया ने बताया कि प्रदेश भाजपा के आव्हान पर लम्पी बीमारी के रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान चलाकर स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आवश्यक सभी गोशालाओं में गोमाता को बचाने के लिए कार्य करना है। भाजपा व श्री चम्पालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से प्रदेश कार्य समिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया ने क्षेत्र की अनेको गोशालाओं में इंजेक्शन का वितरण किए। उन्होंने ने सराणा स्थित गुरुकृपा गौशाला में श्री कनाना मठ के मठाधीश परम् पूज्य परशुरामगिरी महाराज के सानिध्य में गोशाला के ट्रस्टी, सरपंच,व गोभक्त को करीब 800 गायो के लिए एंटी लम्पी वायरल इंजेक्शन सुपुर्द किए।महाराज के सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वक्त गौमाता पर आए सकट पर भाजपा व ट्रस्ट जो सेवा के कार्य कर रहा है।उसकी भूरी भूरी प्रसंसा की जाए उतनी कम है।उन्होंने ने बांठिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बांठिया हमेशा सेवा के कार्यो में जनता के बीच खड़े रहते है।
सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र पाल सिंह ने स्व पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया को याद करते हुए कहा कि क्षेत्र में जब भी कोई समस्या खड़ी हुई तब स्व बांठिया जी हर समय लोगो के साथ खड़े रहकर कार्य किया करते थे।नरेंद्र दवे ने आभार व्यक्त किया।इस दौरान देवसिंह पोकरणा,समाजसेवी नरेंद्र, सूराराम चौधरी,मोहन सिंह राजपुरोहित, रावता राम देवासी,लिखमाराम चौधरी,धनाराम काग, लक्ष्मण देवासी,गौशाला व्यवस्थापक ओमप्रकाश गर्ग,संजय शर्मा,पूर्व पार्षद केवल चंद घाची,पशु चिकित्सक आनंदसिंह सहित अनेको ग्रामीण मोजूद रहे।महंत परशुराम गिरी महाराज ने बाठिया को गौ माता की तस्वीर भेंट की। उसके बाद पारलु गाँव स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला पहुंचकर गौशाला में सरपंच व व्यवस्थापक व पशुधन सहायक से लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के बारे में चर्चा कर एंटी वायरल इंजेक्शन सौपे। बांठिया ने गौशाला का जायजा लेकर अच्छी व्यवस्था देख कर व्यवस्थापक,पशु चिकित्सक जोगाराम का स्वागत किया।इस दौरान गौशाला सचिव गजेंद्रसिंह राजावत ने बांठिया का आभार व्यक्त किया।इस दौरान सरपंच मगनाराम चौधरी,कोषाध्यक्ष वीरमाराम चौधरी,रूपचंद, रमेश, कानाराम,किशन सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद थे।