शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज:
समीपवर्ती पचपदरा कस्बे से श्री रामदेव चल केंटीन सेवा समिति के तत्वावधान में लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए पैदल यात्रियों के सेवार्थ चल केंटीन के वाहनों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत
बांठिया ने कहा कि श्री रामदेव चल केंटीन सेवा समिति पिछले 25 वर्षो से समिति के सदस्य लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल यात्रियों के सेवार्थ चल केंटीन चलाकर मालिश का तैल, महरम,पट्टी व निम्बू की शिकंजी सहित आवश्यक दवाइया भी उपलब्ध करवा रहे है।जो यात्रियों की सेवा के लिए सहरानीय कार्य है। उन्होंने ने बताया कि कार्यकर्ता पचपदरा से लवा तक व पचपदरा से जालोर तक चल केंटीन की गाड़ियां सेवा का कार्य करती है।इस दौरान श्री चम्पालाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पैदल यात्रियों की सेवार्थ मेडिकल किट समिति को प्रदान किए गए। इस अवसर पर चम्पालाल परमार, ओमप्रकाश ढ़ेलडिया, लक्ष्मी प्रकाश सोनी, उत्तम कांकरिया, ओमप्रकाश घाची, इंदरमल चौपड़ा, ओमप्रकाश सोनी, महेश खत्री, हिरालाल, नरपत माली, सोहन, मुकेश, पपु जैन, मदनलाल सोनी, महेंद्र लुंकड़,अशोक ढ़ेलडिया, कमल कांत, ढलाराम सोनी, सहित समिति सदस्य व नाकोड़ा ट्रस्टी कमलेश सकलेचा, छात्र नेता नेमाराम बारूपाल, किशन सिंह भाटी, रूपाराम प्रजापत, किशन माली अनेकोगणमान्य नागरिक उपस्थित थे।