Food

ताजा खबर

बांठिया ने की बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना , पैदल यात्रियों के लिए दवाई उपलब्ध करवाई

बांठिया ने की बाबा रामदेव जी की पूजा अर्चना

पैदल यात्रियों के लिए दवाई उपलब्ध करवाई

शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज:  भाजपा व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए जा रहे पदयात्रियों सेवार्थ अनेको स्थानों पर लगाये गए केम्पों में दवाइयों वितरण की। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि बालोतरा से रामदेवरा तक के बीच रास्ते मे जगह जगह लगाए गए नि सेवार्थ भाव से पदयात्रियों के लगाए गए शिविरों में आवश्यक दवाइयां, ग्लूकोज व एनर्जी ड्रिंक के पाउडर उपलब्ध करवाए गए हैं। जो बाबा रामदेवजी के दर्शनाथ पैदल जा रहे भक्तों को वितरण की जाएगी।

इस दौरान गोपड़ी के पास चल रहे मोर्निंग ग्रुप बालोतरा द्वारा चल रहे शिविर बाबा री प्रसादी में बांठिया ने बाबा की आरती में शामिल होकर बाबा रामदेव जी की आरती उतारी।बांठिया ने बाबा रामदेवजी के अर्ज कि की गोमाता पर आए लम्पी नामक बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले जिससे गो माता ठीक हो सके।उन्होंने  यात्रियो से चर्चा कर सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।मोर्निंग ग्रुप  बालोतरा के समाजसेवी रामस्वरूप सिंघल व संदीप चौपडा(टेंट) ने दवाइयां उपलब्ध करवाने पर बांठिया सहित भाजपा व ट्रस्ट के आभार जताते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्य अनुकरणीय है।

इस दौरान सजय डागा,सतीश मदाणी, भरत मेहता,विकास गोठी,जगदीश श्रीश्रीमाल पादरू, भैरूसिंह एम बी,पवन सिंघवी, मुकेश यूनिवर्सल, राजवीर ओस्तवाल, अभिषेक मेहता, मोहित सिंघल, ईशु पटवारी सहितअनेको गणमान्य लोग व पैदल जातरू मौजूद थे।