शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के गोपड़ी,पचपदरा सहित विभिन्न गावों का दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू हुए। उन्होंने भाजपा व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गोमाता में फैली लम्पी स्किन बीमारी के बचाव व उपचार के लिए वेक्सीन व जरूरतमंद दवाइयों ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई।उसके बाद गोपड़ी में चल रहे पचपदरा के भामाशाह के सहयोग से बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के सुविधार्थ कैम्प में पैदल यात्रियों के लिए दवाइयों वितरण की।
उन्होंने ने कार्यकर्ताओं के साथ बीच मार्ग में भी यात्रियों को दवाइयां, पट्टी, महरम व एनर्जी ड्रिंक के पाउडर देकर उनकी यात्रा के बारे में जानकारी ली।इस दौरान मोहनलाल ढ़ेलडिया, कमलेश सकलेचा, अजय कुमार चौपड़ा, अरुण कुमार सकलेचा, सुरेश लोढ़ा, आंनद चोपडा, मुकेश हिराणी, मदन तातेड़ पंकज, गौतम वडेरा, प्रवीण, राहुल, भीमसिंह, महावीर सकलेचा, पुष्पराज चौपड़ा, मदनलाल, महेश, गिरधारी माली, लक्षमण प्रजापत सहित अनेको लोग मोजूद थे।