सिणधरी । कस्बे में स्वतंत्रता दिवस पर सभी विद्यालयों में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आजादी की 75 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई । उसके बाद सिणधरी उपखण्ड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम बंशराज टोमचंद मंडोवरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बालकों के द्वारा राष्ट्रगान करके रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । उपखंड के सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं छात्रों और नागरिकों को सुनील जी परिहार निदेशक रीको वह उपखंड अधिकारी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ । इस दौरान पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, सिणधरी प्रधान वगतु देवी, उपप्रधान मोहनसिंह,सिणधरी तहसीलदार ममता लहुआ,विकास अधिकारी अमित कुमार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करनाराम अणखीया,थानाधिकारी सुरेंद्र चौधरी जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य हिमताराम सैन शेरू भाई जोगाराम प्रजापत जाकिर हुसैन ri भंवरु खान देवी चन्द जैन सहित कस्बे के कई वरिष्ठ जन मौजूद रहे ।