शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज: भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में गौमाता पर आई लम्पी स्किन बीमारी के इलाज के लिए काम आने वाले इंजेक्शन व दवाइयों का वितरण लगातार जारी है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के चांदेसरा, भीमरलाई स्टेशन, बोटाला पुरोहितान, तिलवाड़ा सहित अनेको गांवों का दौरा कर गौमाता के लिए इंजेक्शन व दवाइयों का वितरण किया गया। उन्होंने ने बताया कि चांदेसरा, भीमरलाई स्टेशन, बोटाला पुरोहितान में करीब 225 गोवंश के लिए पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धनसिंह, पृथ्वीराज,भमसा को दवाइयां व इंजेक्शन सोपे वही तिलवाड़ा में 225 गोवंश के लिए दवाइयां व इंजेक्शन उपसरपंच गजेंद्रसिंह, चैनसिंह तिलवाड़ा, जोगसिंह, पारसमल, पीरसिंह, लूनसिंह ,सांवलाराम को सुपुर्द किए। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि लम्पी स्किन डिजीज बीमारी में गोवंश को दिन में तीन चार बार फिटकरी के पानी से स्नान कराना,हल्दी व एलोवेरा युक्त रोटी खिलाना चाहिए। उपसरपंच गजेंद्र सिंह ने भाजपा व ट्रस्ट के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बांठिया ने गोवश पर आए सकंट में दिन रात एक कार्य कर रहे है जो अनुकरणीय है।
तिंरगा रैली का आयोजन
तिलवाड़ा गांव में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जनजागरण के लिए तिंरगा रैली का आयोजन किया गया।जो गाँव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुए पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान हर घर तिंरगा के लिए तिंरगा झंडे का भी वितरित किए गए।