शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज: 76 वा स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव को महा महोत्सव के रूप हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने 76 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण कर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।उन्होंने ने आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में आमजन व वाहन चालकों को तिंरगा झण्डे देकर स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उसके बाद बांठिया ने रणकपुर जैन तीर्थ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश मे अमन चैन व खुशहाली की कामना की।
लम्पी बीमारी के वैक्सीन व दवाई वितरण की:-
भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में
क्षेत्र में दूसरे दौर में गायों में फैली लम्पी बीमारी को रोकने के लिए लगने वाले वैक्सीन व दवाइयों का वितरण किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि भाजपा व ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र के जसोल,डोली सहित विभिन्न गाँवो में गायो को लगने वाली वैक्सीन व गायो के लिए जरूरतमंद दवाइयों का वितरण किया गया। बांठिया ने कहा कि हम सब मिलकर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि गौ माता पर आये सकट को जल्द से जल्द दूर करे।हम सभी को गो सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।डोली गांव में मुलतान सिंह,छगनसिंह, जयसिंह,जबरसिंह,सवाईसिंह, गणपत सिंह, भवरसिंह सहित उपस्थित ग्रामीण जनों को वैक्सीन व दवाइयों का वितरण किया।वही पशु चिकित्सक डॉ माधोसिंह से भी लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के बारे में चर्चा की।सके बाद जसोल में लालसिंह असाड़ा व मंदिर प्रबंधक को वेक्सीन व दवाइयों उपलब्ध करवाई।बांठिया ने कहा कि जहाँ भी गोवंश के लिए दवाइयों की के लिए मांग आ रही है ट्रस्ट के माध्यम से पूरा करने का प्रयासरत है।